कैनेडियन ई-कॉमर्स कंपनी शॉपिफाई के फाउंडर और सीईओ व फोर्ब्स के अनुसार, 3.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक, टोबायस लूट्का का मानना है कि सफलता प्राप्त करने के लिए आपको हर हफ्ते सत्तर-अस्सी घंटे तक काम करने की जरूरत नहीं है। वे दुनिया में हर इंसान के पास मौजूद क्रिएटिव आवर्स के बारे में बताते हुए कहते हैं, "मेरा मानना है कि हर व्यक्ति के पास हर दिन पांच घंटे ऐसे होते हैं जब वह मन लगाकर क्रिएटिव काम कर सकता है। मैं बस शॉपिफाई में लोगों से इतना कहता हूं कि वे इन पांच में से चार घंटे कंपनी को दें।"
परिवार और स्वास्थ्य सबसे ऊपर
टोबायस ने अपना यह ओपिनियन ट्विटर पर चल रही एक कॉन्वर्सेशन में दिया जहां कुछ लोग यह डिबेट कर रहे थे कि क्या सफलता के लिए दिन के साथ रात और वीकएंड्स पर काम करना भी जरूरी होता है। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए लिखा, "मैंने कभी भी पूरी रात जागकर काम नहीं किया है। यहां तक कि मैंने एक हफ्ते में चालीस घंटे से अधिक काम सिर्फ तब किया जब मुझे ऐसा करने की जबरदस्त इच्छा थी। आमतौर पर मुझे रात को करीब आठ घंटे की नींद चाहिए होती है और मेरा मानना है कि बाकी लोगों के साथ भी ऐसा ही है, चाहे वे इसे स्वीकार करें या नहीं।"
वे अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए लिखते हैं, "मैं हर शाम को साढ़े पांच बजे अपने घर पर होता हूं। मेरी जॉब शानदार है, लेकिन अंत में यह केवल एक जॉब ही है। मेरी प्राथमिकताओं में परिवार और स्वास्थ्य उससे ऊपर आते हैं।"
ऐसे अकेले बिलिनेयर नहीं टोबायस
अमेजन के फाउंडर, जेफ बेजोस भी आठ घंटे की नींद को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करने की पूरी कोशिश करते हैं ताकि वे एनर्जेटिक और एक्साइटेड महसूस कर सकें। बिल गेट्स भी लिख चुके हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के शुरुआती दिनों में वे कई बार पूरी रात जागकर काम करते थे, लेकिन आठ घंटों की अपनी नींद पूरी न करने की उन्हें कीमत चुकानी पड़ी और अब उनका मानना है कि अच्छे स्वास्थ्य व काम पर फोकस करने के लिए नींद बहुत जरूरी है।